श्री ममता पटेल, सदस्य सयुक्ता महिला समिति ने कोलडैम स्टेशन के महिला विंग संगिनी संघ का दौरा किया । श्रीमती ऊषा अहिरवार, अध्यक्षा संगिनी संघ ने श्रीमती ममता पटेल का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। श्रीमती ममता पटेल ने संगिनी संघ व बाल भवन की पदाधिकारियों व सदस्याओं के साथ समीक्षा बैठक की। कार्यक्रम के दौरान संगिनी संघ की सदस्याओं ने फन गेम का भी आयोजन किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को श्री ममता पटेल तथा श्रीमती ऊषा अहिरवार द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये।